Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस (Star Plus) के सुपरहिट धारावाहिक ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। सीरियल में कार्तिक, सीरत और रणवीर की जिंदगी ऐसी जगह आकर रुक गई है, जहां से सबको अलग-अलग रास्तों पर निकलना है, लेकिन कोई भी एक-दूसरे को छोड़ नहीं पा रहा है।
जहां सीरत और रणवीर शादी के बंधन में बंधने को तैयार हैं, वहीं कार्तिक की जिंदगी वीरान होने जा रही है। सीरत का मन बार-बार दूसरी ओर जा रहा है। वह अपने दोस्त कार्तिक के बारे में ही सोच रही है, क्योंकि उसे इस बात की चिंता है कि उसकी शादी के बाद कार्तिक का क्या होगा। वहीं कार्तिक अंदर अंदर अपनी तकलीफों से जूझ रहा है। यह सब परिस्थितियों सीरियल की कहानी को एक नए रोचक मोड़ पर ले कर जा रही हैं।