Indian Idol 12 : इंडियन आइडल 12 के मंच पर इस सप्ताह के अंत में स्पेशल एपिसोड टेलीकास्ट होने जा रहा है। इस एपिसोड में टैलेंट शो के कंटेस्टेंट सवाई भाटी ‘तू बिछड़न कहदीं अ’ गाने पर शानदार क्लासिक परफॉर्मेंस देंगे।
इन दिनों इस सिंगिंग रिएलिटी शो के काफी चर्चे चल रहे हैं और प्रतिभागियों को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। इंडियन आइडल 12 के मंच पर इस सप्ताहांत में हिमेश रेशमिया स्पेशल एपिसोड टेलीकास्ट होगा। इस एपिसोड में सोनू कक्कड़ गेस्ट बनकर आएंगी। इस दौरान सभी कंटेस्टेंट्स हिमेश रेशमिया के सुपरहिट गाने गाएंगे। इस दौरान सवाई भाट ‘तू बिछड़न कहदीं अ’ गाने पर शानदार क्लासिक परफॉर्मेंस देंगे।
इस एपिसोड का प्रोमो इन दिनों टीवी पर दिखाया जा रहा है। प्रोमो में देख सकते हैं कि सवाई का गाना सुनकर हिमेश भावुक हो गए। परफॉर्मेंस के बाद हिमेश ने जमकर सवाई की तारीफ की और उनकी आंखों से आंसू छलक आए।