Kundali Bhagya: सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ के आने वाले एपिसोड में सृष्टि और समीर मिलकर करण को किडनैप करने वाले हैं।
जी टीवी के सुपरहिट सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ की कहानी एक दिलचस्प मोड़ पर आ चुकी है। करण के बिना प्रीता का घर में मन नहीं लग रहा है। प्रीता, करण से मिलने के लिए छटपटा रही है। वहीं दूसरी तरफ प्रीता को पता चल चुका है कि शर्लिन (Ruhi Chaturvedi) ने ही अक्षय की जान ली है। श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) और धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) स्टारर सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ की अब तक की कहानी में आपने देखा, प्रीता अक्षय का फोन अनलॉक करने में कामयाब हो जाती है। सच जानने के बाद प्रीता को शर्लिन की प्रेग्नेंसी पर भी शक होने लगा है।
वहीं दूसरी तरफ पृथ्वी (Sanjay Gagnani) मेघा के घर सबूत चुराने पहुंच जाता है। यहां पर मेघा पृथ्वी पर हमला कर देती है। मेघा का गुस्सैल अवतार देखकर पृथ्वी वहां से भाग जाता है। इसी बीच सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhagya) की कहानी में कुछ ऐसा होने वाला है जिसे देखकर प्रीता के होश उड़ जाएंगे।