मुंबई। COVID : Bhuvan Bam : YouTuber : यूट्यूब पर बीवी की वाइंस चैनल से फेमस हुए यूट्यूबर भुवन बाम ने कोरोनावायरस संक्रमण की वजह से अपने माता पिता को खो दिया। भुवन ने सोशल मीडिया पर एक भावुक कर देने वाली पोस्ट के साथ यह दुखद खबर साझा की।
इंस्टाग्राम पर की गई पोस्ट में भुवन ने लिखा- कोरोनावायरस संक्रमण में मैंने अपनी दोनों लाइफ लाइन अपने माता पिता को खो दिया। बाबा के बिना कुछ भी पहले जैसा नहीं रहेगा। एक महीने में सब कुछ बिखर चुका है.. घर, सपने सब कुछ मेरी आई मेरे पास नहीं है, बाबा मेरे साथ नहीं हैं। अब शुरू से जीना सीखना पड़ेगा। मन नहीं लग रहा।
https://www.instagram.com/p/CQBZlQehxSx/?utm_source=ig_web_copy_link
क्या मैं एक अच्छा बेटा साबित हो सका, मैं उन्हें क्यों बचा नहीं सका, यह सवाल अब हमेशा मेरे साथ रहेंगे। मैं उन्हें अब कभी नहीं देख पाऊंगा।भुवन ने यूट्यूब पर अपने चैनल शो बीवी की वाइन के जरिए देश दुनिया में काफी लोकप्रियता हासिल की है उनके कॉमेडी सेंस और टाइमिंग कि लोग जमकर तारीफ करते हैं। अपने शो में भुवन अकेले ही अलग-अलग किरदारों को निभाते हुए नजर आते हैं। =एक जिंदादिल शख्स के लिए =अचानक अपने अपनों को इस तरह खो देना बेहद दुखी करने वाला पल है। भुवन कि इस पोस्ट से यह महसूस हो रहा है कि वह इस वक्त अपने अंदर कितना गम महसूस कर रहे हैं। वाकई दुनिया में मां बाप से बढ़कर और कोई नहीं होता।