Off-Air : Ishq-me-mar-janwan-2 : colours : कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाला लोकप्रिय टीवी शो “इश्क में मर जावा 2” ऑफ एयर होने वाला है। शो के अंतिम एपिसोड की शूटिंग हाल ही में पूरी हुई। टीवी सीरीज की अभिनेत्री हेली शाह ने अंतिम दिन के सूट के बाद एक भाव पोस्ट वीडियो के साथ सोशल मीडिया पर साझा की इसी के साथ शो अब बंद होने के संकेत मिले हैं।
कलर टीवी पर प्राइम टाइम में प्रसारित होने वाले इस शो में राहुल सुधीर, विशाल वशिष्ठ जैसे कलाकारों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस शो की टीआरपी काफी अच्छी रही है और बहुत से दर्शक इसे पसंद करते रहे हैं। शो के ऑफ एयर होने की खबर दर्शकों के लिए थोड़ी उदास करने वाली है। शो ने सफलतापूर्वक अपने ढाई सौ एपिसोड पूरे किए
अभिनेत्री हेली शाह ने इस टीवी सीरीज में रिद्धिमा का किरदार निभाया है। शो के अंतिम दिन सुपर पूरी टीम काफी उदास नजर आई। हेली भी इस वक्त काफी भावुक महसूस कर रही थीं। उन्होंने शूटिंग के अंतिम दिन वीडियो साझा कर सभी का आभार व्यक्त किया।