Rudra : Ajay Devgn : Raashii Khanna: डिजनी हॉटस्टार की अपकमिंग हॉरर थ्रिलर वेब सीरीज ‘रुद्रा’ इन दिनों काफी चर्चा में है। अजय देवगन स्टारर इस वेब सीरीज में दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री राशी खन्ना एक अलग ही किरदार में नजर आएंगी। इस वेब सीरीज में वे साइको किलर की भूमिका निभा रही हैं।

हॉरर थ्रिलर कंटेंट वाले वेब सीरीज में दर्शकों को एक बेहद दिलचस्प कहानी नजर आने वाली है। इसी के जरिए अजय देवगन ओटीटी प्लेटफार्म पर अपना डेब्यू करेंगे और सीरीज में राशि उनके विपरीत भूमिका में नजर आएंगी। वेब शो की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है। बताया जा रहा है कि सीरीज की कहानी अंग्रेजी वेब शो लूथर से ली गई है।
सीरीज में अपने किरदार को लेकर राशि काफी उत्साहित हैं। उनका मानना है कि इस तरह का किरदार बेहद चैलेंजिंग होता है और इसके लिए खास तौर पर अपने आप को मानसिक रूप से मजबूत बना रही हैं। इस वेब सीरीज को फरारी की सवारी और वेंटिलेटर के निर्देशक राजेश मापुसकर निर्देशित करने वाले हैं। जबकि इसके निर्माता हैं समीर नायर हैं।