Amitabh Bacchan : लंबे लॉकडाउन के बाद फिल्म नगरी मुंबई में एक बार फिर से चहल-पहल शुरू हो गई है। लोग अपने काम पर वापस लौटने लगे हैं और किसी के साथ फिल्मों की शूटिंग भी वापस शुरू हो गई है। बॉलीवुड के महानायक बिग- बी यानी अमिताभ बच्चन भी वापस शूटिंग पर लौट चुके हैं। सोमवार की सुबह उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा करते हुए वर्क फ्रंट पर वापस लौटने की जानकारी दी।
https://www.instagram.com/p/CQFXGA6hRri/?utm_medium=copy_link
अमिताभ सुबह-सुबह खुद कार ड्राइव करते हुए फिल्म के सेट पर पहुंचे। इस बीच उन्होंने अपनी फोटो के साथ या पोस्ट अपडेट करते हुए लिखा- ,’काम के लिए ड्राइव कर जाते हुए.. ये मेरा पहला दिन है शूट का लॉकडाउन 2.0 के बाद, मैंने पैनगोलिन मास्क लगाया हुआ है और यही मेरी अभिव्यक्ति है। हर रोज, हर राह चीजें बेहर और बेहतर हो रही हैं।’
बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन अपने उम्दा व्यक्तित्व के साथ-साथ वक्त की पाबंदी के लिए भी जाने जाते हैं। अमिताभ शुरू से ही अपने काम को लेकर एक मजबूत डिसिप्लिन फॉलो करते रहे हैं और वे हमेशा सेट पर समय के पाबंद रहते हैं। उनके बारे में हर कोई जानता है कि वो अपने काम को लेकर कितने गंभीर हैं। सेट पर टाइम से जाना, एक फिक्स्ड रूटीन और डिसिप्लिन फॉलो करना उनकी आदतों में शुमार है। सोमवार का दिन भी अमिताभ बच्चन के लिए बेहद खास रहा। कोरोना की दूसरी लहर में शूटिंग बंद होने के बाद अब बिग बी फिर से काम पर वापस लौटे हैं।