Gadar : Sunny Deol : बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल की फिल्म गदर: एक प्रेम कथा को आज रिलीज हुए आज 20 साल पूरे हो गए। ये फिल्म 15 जून 2001 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था और बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म बेहद कामयाब साबित हुई थी। इस फिल्म के निर्माता जी स्टूडियो थे वहीं इस फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया था। फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी दर्शकों को बेहद पसंद आई थी।
आज फिल्म के रिलीज के 20 साल गुजरने के बाद इस फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा ने इसपर कुछ बातें कहीं हैं। वो कहते हैं ”मैं आज बिना किसी बदलाव के फिल्म बना सकता हूं, और यह एक बड़ी सफलता होगी। यह एक रियल सिनेमा था, क्योंकि हमने इस फिल्म में भी रामायण के अंश को रखा था, जब राम भगवान सीता को लेने लंका जाते हैं, हमने भी अपनी फिल्म में कुछ ऐसा ही दिखाया जो बहुत ही मिलता झूलता सा था। जिस वजह आज भी हम इस कहानी को पूरी तरह से अपने दिल में बसा कर बैठे हुए हैं।”
कई बार लोग उनसे इस फिल्म के सीक्वल के बारे में सवाल पूछते हैं, जिसका जवाब उन्होंने ने अब दे दिया है, वो कहते हैं, कि “जिस दिन मैं सही प्लॉट को क्रैक कर लूंगा, जो नाटक और यथार्थवाद के संयोजन की पेशकश करेगा, मैं सीक्वल पर काम करना शुरू कर दूंगा। मेरा बेटा उत्कर्ष, जिसने फिल्म में सनी के बेटे जीता की भूमिका निभाई है, बड़ा हो गया है, इसलिए दूसरी किस्त की गुंजाइश है।”
अब अनिल ने इन बातों के साथ संकेत दे दिए हैं कि ‘ग़दर एक प्रेम कथा’ दोबारा नए अंदाज में दर्शकों को देखने मिल सकती है और इस फिल्म में छोटा जीत यानी अनिल के बेटे उत्कर्ष मुख्य किरदार में नजर आ सकते हैं।