The Family Man 3 में होने वाली है साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति की एंट्री ▶️

The Family Man: Manoj Bajpayee: Web Series: Amazon Prime: मनोज बाजपेयी, सामंथा अक्किनेनी और शारिब हाशमी स्टारर द फैमिली मैन 2 कुछ दिनों पहले ही अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है। इस सीरीज को दर्शकों से शानदार रिस्पांस मिला है। द फैमिली मैन के दूसरे सीजन की जितनी तारीफ हुई है, उतनी तारीफ किसी भी वेब सीरीज के दूसरे सीजन की नहीं हुई है। दर्शकों का कहना है कि द फैमिली मैन 2 के मेकर्स ने पहले सीजन में जिस तरह की दमदार कहानी पेश की थी, दूसरे सीजन की कहानी भी उससे कम नहीं है। 

द फैमिली मैन 2 की बम्पर सफलता के बाद दर्शक इस वेब सीरीज के तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं। द फैमिली मैन 3 कब तक आएगी, इस बारे में मनोज बाजपेयी ने ताजा अपडेट दी है। मनोज बाजपेयी ने कहा, ‘अभी कुछ भी फाइनल नहीं है। देश में लॉकडाउन चल रहा है और हम लोग मिल नहीं सकते हैं। अभी आगे की कहानी पर काम भी शुरू नहीं हो पाया है। राज और डीके भी इस समय साथ में नहीं हैं। एक बार दुनिया को खुल जाने दीजिए। जब स्थिति सामान्य हो जाएगी और हमें प्रोजेक्ट के लिए ग्रीन लाईट मिल जाएगी हम काम शुरू कर देंगे। सीरीज की स्टोरी राज एंड डीके के पास है। जल्द ही इसके स्क्रीनप्ले पर काम शुरू हो जाएगा। अगर सबकुछ ठीक रहता है तो एक डेढ़ साल में हम द फैमिली मैन का तीसरा सीजन बना लेंगे।’ बताया जा रहा है कि तीसरे सीजन के लिए मेकर के पास एक बहुत अच्छी कहानी तैयार है और इसमें एक महत्वपूर्ण भूमिका साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति को ऑफर की गई थी, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है।

द फैमिली मैन 2 को मिली सफलता के बारे में बात करते हुए मनोज बाजपेयी ने कहा है, ‘हम किसी को उम्मीद नहीं थी कि लोगों को यह सीरीज इतनी पसंद आएगी। हम बहुत खुश हैं कि लोगों ने हमारी सीरीज को इतना प्यार दिया है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *