#DilBechara #MainTumhara #SushantSinghRajput #ARRahman तुम ना हुए मेरे तो क्या… मैं तुम्हारा… तुम्हारा…. तुम्हारा रहा…. सुशांत की जिंदगी की आखिरी फिल्म दिल बेचारा का यह गाना जब भी सुनो तो सुशांत का चेहरा सामने आ जाता है।
सोनी म्यूजिक ने सुशांत की याद में इस गाने को उन्हें डेलीगेट करते हुए फिल्माया है। इस गीत में जज्बात बताते हैं कि सुशांत लोगों के दिलों में बसे हैं और हमेशा यादों में जिंदा रहेंगे।