Father’s day: पिता अगर ना होते तो दुनिया में हमारा अस्तित्व ही ना होता। माता और पिता ने हमें जीवन दिया है और वह दुनिया में सबसे अनमोल हैं। आज फादर्स डे के मौके पर लोग अपने पिता के प्रति लोग प्यार और आभार की भावना प्रकट कर रहे हैं। उन्हें जता रहे हैं कि वह उनसे कितना प्यार करते हैं।
अभिनेता सोनू सूद ने ट्विटर पर दो तस्वीरें साझा की हैं। इनमें से एक ब्लैक एंड वाइट तस्वीर इनके पिता की है, जिसमें वह बेहद आकर्षक नजर आ रहे हैं। यह तस्वीर सोनू के पिता के उस दौर की है जब वे युवा थे। दूसरी तस्वीर में सोनू एक क्लासिकल स्कूटर में बैठे नजर आ रहे हैं। यह स्कूटर उनके पिता का है। तस्वीर के साथ सोनू ने कैप्शन लिखा है- पापा आज आप हमारे गरीब नहीं है लेकिन आप की सबसे प्यारी चीज हमेशा मेरे पास रहेगी। पापा का यह स्कूटर जो उनके करीब होने का एहसास दिलाता है।