Raksha Bandhan: फ्लोर पर आई अक्षय की नई फिल्म, भाई- बहनों के प्रेम की कहानी

#RakshaBandhan : तनु वेड्स मनु फेम मशहूर निर्देशक आनंद एल राय के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म रक्षाबंधन फ्लोर पर आ गई है। अक्षय कुमार और भूमि पेडणेकर की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म रक्षाबंधन के फेस्टिवल की थीम पर आधारित है और टाइटल सही साफ है कि इस फिल्म में भाई- बहनों के प्रेम की कहानी दर्शकों को देखने मिलेगी।

फिल्म में अक्षय चार- चार बहनों के भाई बने नजर आएंगे इस फिल्म में सहजमीन कौर, दीपिका खन्ना, सादिया खतीब और स्मृति श्रीकांत, अक्षय कुमार की बहनों के किरदार में नजर आएंगी। जी स्टूडियो और कलर यलो प्रोडक्शन द्वारा केप आफ गुड फिल्म्स के सहयोग से बनाई जा रही है। इस फिल्म की कहानी मशहूर पटकथा लेखक हिमांशु शर्मा कनिका ढिल्लो द्वारा लिखी गई है।


फिल्म की पहली शूटिंग के पहले दिन सेट से ट्वीट करते हुए अक्षय ने लिखा- #RakshaBandhan रक्षाबंधन भाई- बहन बहन के प्रेम के प्रति समर्पित त्योहार है और यह एक विशेष बंधन का उत्सव है। मेरी बहन अलका मेरी पहली दोस्त थी और यह सबसे सहज दोस्ती थी। आज शूटिंग का पहला दिन आपके प्यार और शुभकामनाओं के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *