Crime Patrol : Sony Entertainment Television: सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के क्राईम मिस्ट्री शो क्राइम पेट्रोल के हर एक नए एपिसोड में एक नई कहानी होती है। सस्पेंस भरी यह कहानियां लोगों को बेहद पसंद आती हैं, तभी तो क्राइम पेट्रोल आज निरंतर कई वर्षों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इसमें दर्शाए जाने वाली कई कहानियां वास्तविक क्राइम की घटनाओं से प्रेरित होती हैं। इन्हें दिखाए जाने का मकसद सिर्फ दर्शकों के अंदर इस तरह के क्राइम के प्रति जागरूकता पैदा करना है, ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
यह कहानी है एक कामकाजी लड़की रामिया की, जो एर्नाकुलम शहर में रहती है और जॉब करती है। कल उसकी जिंदगी का एक नया अध्याय शुरू होने वाला है। कल उसकी रामानुजन से सगाई होने जा रही है। रामानुज उसका मंगेतर है जो उस से 300 किलोमीटर दूर दूसरे शहर में नौकरी करता है। रामानुजन चाहता है कि रामिय़ा शादी के बाद नौकरी छोड़ दी और उसके साथ रहे, लेकिन रमिया एर्नाकुलम शहर और अपनी नौकरी नहीं छोड़ना चाहती। इन्हीं सब बातों के बीच वह अपने घर के लिए ट्रेन से रवाना होती है।
4 घंटों का सफर है और रेलवे स्टेशन पर रामिया का छोटा भाई सेंथिल उसे लेने आय़ा है। सेंथिल ने ट्रेन की सारी बगिया छान मारी, लेकिन रमिया का कोई पता नहीं चला। रमिया ने ट्रेन में बैठने के बाद मां से बात की थी और बताया था कि वह लेडीज कंपार्टमेंट में बैठी है, लेकिन अब वह सेंथिल को नहीं मिली। रमिया ने जब सफर की शुरुआत की थी तो उसके सामने वाली सीट पर एक महिला बैठी थी, जिसने उसे सेवई खिलाई थी। रमिया का आखिर क्या हुआ,, वह कहां गई ? क्या रमिया के गायब होने के पीछे उसी औरत का हाथ है ?