कोरोनावायरस संक्रमण के चलते बहुत सी फिल्मों के काम रुके हुए हैं। शूटिंग नहीं हो रही है और जिनके चलते सितारे इन दिनों फुर्सत के पल बिता रहे हैं। आमिर खान फुर्सत के पलों को काफी एंजॉय कर रहे हैं। वह वर्चुअल गेमिंग प्लेटफॉर्म से लेकर वर्चुअल मीट लोगों से जुड़ रहे हैं और बातचीत करके अपना अच्छा समय व्यतीत कर रहे हैं।
ऐसे ही कुछ खास पल उन्होंने गायक अरिजीत सिंह के साथ बिताए। एक वीडियो कॉल पर दोनों की बातचीत हुई। इस बीच आमिर ने अर्जित के सामने अपने फेवरेट गीत को गाने की फरमाइश रखी। आमिर इस गीत की बात कर रहे हैं… जी हां, ए दिल है मुश्किल …
वाकई बड़ा ही प्यारा गाना है और अर्जित ने इसे बेहद… बेहद खूबसूरती के साथ गाया है। गाने का वीडियो भी काफी मनमोहक है। साल 2016 में आई फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का यह गाना आमिर की तरह बहुत से लोगों का फेवरेट है और स्पॉटिफाई म्यूजिक प्लेटफार्म पर इसे सुनन सुनने का अनुभव भी लाजवाब है। आमिर खान की फिल्मों की बात करें तो इन दिनों लाल सिंह चड्ढा की चर्चा चल रही है। यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म Forest Gimping का हिंदी संस्करण बताई जा रही है।