The Big Picture: बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) बड़े पर्दे के बाद अब छोटे पर्दे पर अपना कमाल दिखाने के लिए तैयार हैं। जल्द ही वे टेलीविजन के पर्दे पर अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। जल्द ही वे कलर्स टीवी पर एक नया गेम शो लेकर आ रहे हैं। बिग पिक्चर नाम का यह शो फिल्मों पर आधारित क्विज शो होगा। इस शो का प्रोमो भी हाल ही में रिलीज किया गया है।
कलर्स टीवी ने रणवीर के शो द बिग पिक्चर का प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। प्रोमो में रणवीर कहते हैं- देखने को तो ये रणवीर सिंह हैं लेकिन किसी को इसमें दिल्ली का बिट्टू शर्मा दिखा, कभी किसी ने इसमें बाजीराव देख लिया तो कभी खिलजी। कभी सख्त तो कभी लवर बॉय, कभी लुटेरा तो कभी तो कभी गली बॉय। देखा जाए तो खेल बस नजर का है। लेकर आ रहा हूं मैं द बिग पिक्चर एक अनोखा क्विज शो जिसमें तस्वीरों में मिलेंगे कुछ सवाल और जवाबों में मिलेंगे करोड़ों। द बिग पिक्चर तस्वीर से तकदीर तक।