स्टार प्लस के लोकप्रिय टेलीविजन शो ‘साथ निभाना साथिया’ (Saath Nibhaana Saathiya) की अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वे अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और डेली एक्टिविटी के साथ साथ डांस वीडियोस शेयर करती रहती हैं। उनके शानदार डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किए जाते हैं।
अपनी एक्टिंग के साथ-साथ वो अपने अलग अंदाज से पहचानी जाती हैं। उनके सादगीभरे अंदाज से वो फैन्स को अपनी और आकर्षित करती हैं। एक बार फिर फैन्स को अपनी और खींचने के लिए उन्होंने एक क्लासिकल डांस वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वो फिल्म बाहुबली 2 (Baahubali 2) के सॉन्ग ‘कान्हा सोजा जरा’ पर क्लासिकल डांस करती नजर आ रही हैं।
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने अपना ये डांस वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में देवोलीना भट्टाचार्जी ‘कान्हा सजा जरा’ सॉन्ग पर क्लासिकल डांस करती दिखाई दे रही हैं। इस गाने पर उनके डांस स्टेप बहुत ही शानदार लग रहे हैं। उन्होंने इस वीडियो में ऑरेंज कलर का सिंपल सा सूट पहना हुआ है, जिसमें उनका सादगीभरा लुक काफी शानदार लग रहा है। उन्होंने कानों ने बड़े से झुमके पहने हुए जो उनपर खूब जच रहे हैं। देवोलीना के इस वीडियो को कुछ ही समय में 58 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। फैन्स भी उनके इस डांस वीडियो की जमकर तारीफ कर रहे हैं।