#PavitraRishta2 मशहूर टीवी शो पवित्र रिश्ता ( Pavitra Rishta 2 ) का नया सीजन जल्दी ही शुरू होने वाला है और इसकी शूटिंग भी शुरू हो गई है। शो की कास्ट के साथ ही एकता कपूर, ऑल्ट बालाजी और जी 5 ने कुछ फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर किए। वहीं शो की कास्ट ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करे, ऐसे में अंकिता लोखंडे ने भी इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज और वीडियोज शेयर किए।

कंगना रनौत ने अंकिता लोखंडे के बूमरैंग वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम की स्टोरी पर शेयर किया। इसके साथ ही कंगना ने वीडियो का एक सपोर्टिव कैप्शन भी लिखा। कंगना ने कैप्शन में लिखा, ‘ऑल द बेस्ट अंकिता लोखंडे, पवित्र रिश्ता के नए सीजन को देखने का और अधिक इंतजार नहीं कर सकती।’
पवित्र रिश्ता के पहले सीजन में अंकिता लोखंडे के साथ ही दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने अहम भूमिका निभाई थी। सुशांत के किरदार को आज भी फैन्स याद करते हैं। वहीं दूसरे सीजन में अंकिता के साथ शाहिर शेख अहम भूमिका में होंगे। ऑल्ट बालाजी ने ‘पवित्र रिश्ता 2.0’ के कास्ट की घोषणा करते हुए कैप्शन में लिखा, “कभी-कभी सबसे सामान्य जीवन में, हमें सबसे असाधारण प्रेम कहानियां मिलती हैं! मानव और अर्चना की असाधारण प्रेम कहानी का गवाह है। पवित्र रिश्ता फिर लौट रहा है #ALTBalaji पर जल्द ही स्ट्रीमिंग।