#Gangoobai : कहते हैं कमाठीपुरा में कभी अमावस की रात नहीं होती, क्योंकि वहां गंगू रहती है… गंगू चांद थी और चांद ही रहेगी… कुछ इस अंदाज में फिल्म Gangoobai के प्रोमो में गंगूबाई का इंट्रोडक्शन होता है, और इसी के साथ मासूम सी आलिया, दबंग औरत गंगूबाई के किरदार में नजर आती है। एक्ट्रेस आलिया भट्ट की नई फिल्म गंगूबाई का नया ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज हुआ है।
कमाठीपुरा की लेडी डॉन गंगूबाई पर लिखी गई राइडर एस हुसैन जैदी की पुस्तक पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन मशहूर निर्देशक संजय लीला भंसाली ने किया है। यह फिल्म एक ऐसी लड़की की कहानी दिखाती है जो 16 साल की उम्र में मुंबई के रेड लाइट एरिया कमाठीपुरा में फंस जाती है। इसके बाद उस लड़की की जिंदगी में नया मोड़ तब आता है जब वह उस इलाके के मशहूर डॉन को जाकर राखी बांधती है। उसकी राखी बांधी तस्वीर उसे लोगों के बीच पहचान दिलाती है और इसी के साथ एक माफिया लेडी डॉन की कहानी शुरू होती है। राइडर एस हुसैन जैदी की पुस्तक पर इससे पहले ब्लैक फ्राइडे और शूटआउट वडाला जैसी फिल्में बनाई जा चुकी हैं। फिल्म के प्रोमो में आलिया बेहद दबंग अंदाज में नजर आ रही है इसके साथ ही वह बहुत खूबसूरत भी लग रही हैं। उम्मीद है लोगों को एक लेडी डॉन की कहानी के साथ उनका यह अंदाज और किरदार पसंद आएगा।