Super Dancer Chapter 4: शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को हाल ही में मुंबई पुलिस ने अश्लील फिल्में बनाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। जिसके चलते शिल्पा सुपर डांसर चैप्टर 4 में फिलहाल नजर नहीं आने वाली हैं। अब शिल्पा को रिप्लेस कर 90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने। अब करिश्मा शो में जज की कुर्सी संभालती दिखाई देंगी, अब खुद करिश्मा में भी कंफर्म कर दिया है कि वह सुपर डांसर में दिखाई देने वाली हैं।

दरअसल एक्ट्रेस ब्लैक आउटफिट में अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिनमें करिश्मा कपूर सेट पर नजर आ रही हैं। साथ ही करिश्मा ने फोटो शेयर करते हुए सुपरडांसर का हैशटैग भी यूज किया है। करिश्मा की जो फोटोज सामने आई हैं, उनमें वह ब्लैक कलर की बैकलेस ड्रेस में दिखाई दे रही हैं। इस सभी फोटोज में करिश्मा का ग्लैमरस अवतार देखने को मिल रहा है। करिश्मा की फोटोज को फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं।