Sonu Sood: लॉकडाउन के शुरुआती दौर से लेकर अब तक अलग-अलग माध्यमों से लाखों लोगों की मदद कर इंसानियत और जिंदादिली की मिसाल पेश करने वाले अभिनेता सोनू निगम अब लोगों के दिलों में बसते हैं। उनकी सादगी भरी मुस्कान और दूसरों के लिए करुणा से भरी आंखें उन्हें हर दिल अजीज बनाती हैं। लॉकडाउन के दौर में बाहर फंसे लोगों को सकुशल उनके घरों तक पहुंचाने से लेकर इस छात्रों की शिक्षा में मदद करने उनकी फीस का प्रबंध करने और कई मासूम बच्चों के उपचार ऑपरेशन करा कर उन्हें नई जिंदगी दिलाने वाले अभिनेता सोनू का एक मजेदार वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है यह वीडियो खुद सोनू सूद ने अपने ट्वीट अकाउंट पर पोस्ट किया है।
इस वीडियो में सोनू सूद रिक्शा चलाते हुए नजर आ रहे हैं। पीछे रिक्शे में हरा चारा लगा है और उस चारे के ऊपर एक किसान बैठा हुआ है। वह किसान भैंसों का मालिक है और अपने पैसों के लिए हरा चारा लेकर जा रहा है। रिक्शा चलाते हुए सोनू से पूछते हैं कि आज तुम्हारे पास कितने पैसे हैं जवाब में भैंस का मालिक बताता है कि उसके पास 4 भैंस है और उसके बच्चे हैं इसके बाद वह और भी बातें सोनू सूद को बता रहा होता है। इसी भी सोनू उससे पूछते हैं कि मुझे तुम्हारी भैंस का दूध मिलेगा। इस पर भैंसों का मालिक कहता है कि हां बिल्कुल मिलेगा। सोनू से पूछ रहे हैं की कीमत क्या लोगे। भैंसों का मालिक बोलता है ₹50 लीटर पूर्णविराम सोनू कहते हैं कि यार तुम्हारे लिए रिक्शा खींचा इतनी मेहनत की कुछ डिस्काउंट तो दो मुझे कुछ कम दाम पर दूध दे दो। भैंसों का मालिक कहता है.. ना कोई डिस्काउंट नहीं मिलेगा।