Indian Idol 12: सोनी टीवी का रिएलिटी शो इंडियन आइडल 12 के फाइनल में उत्तराखंड के रहने वाले पवनदीप राजन विनर बने हैं। इस सीजन में कई बेहतरीन गायकों की गई कि लोगों को सुनने मिली और टैलेंट का एक शानदार खजाना दुनिया के सामने आया।
एक-एक कर कंटेस्टेंट शुरू से बाहर होते रहे, लेकिन पवनदीप का क्रेज शुरू से लगातार बरकरार रहा।
शो के शुरुआती दौर से ही लोगों ने पवनदीप को विनर मान लिया था। बाकी के कंटेस्टेंट भी काफी मजबूत माने जा रहे थे, लेकिन पवन दीप ने सबसे ज्यादा लोगों को प्रभावित किया।
उत्तराखंड के चंपावत जिले के रहने वाले पवनदीप की गायकी के साथ-साथ उनकी सादगी के लोग कायल हुए। शो के जजों ने भी उन्हें भविष्य में गायकी का सुपरस्टार बताया।
आगे भी पवनदीप की गायकी का सफर जारी रहेगा और आने वाले दिनों में बॉलीवुड फिल्मों में उनके गाए गाने प्रशंसकों को सुनने मिलेंगे।
पवनदीप को गायकी की शिक्षा उनके पिता सुरेश दीप राजन से मिली है, जो खुद उत्तराखंड के लोक गायक हैं। पवनदीप की नानी कबूतरी देवी भी उत्तराखंड की प्रमुख लोक गायिका हैं। उन्होंने उत्तराखंडी भाषा में कई लोग गीतों की रचना की है।
पवनदीप का परिवार आर्थिक रूप से थोड़ा कमजोर रहा है और इस वजह से उनका अब तक का समय काफी संघर्षों में बीता है, लेकिन अब पवनदीप और उनके परिवार के लिए संघर्षों के दिन लद गए हैं और भारत के नए सिंगिंग स्टार के रूप में उनका उदय हुआ है।