#BachpanKaPyar : Indian Idol 12 : अपने खुद के बनाए सॉन्ग को अपनी रिदम और पूरे जोश के साथ गाकर इंटरनेट स्टार बने छत्तीसगढ़ के 12 साल के सहदेव को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के मोस्ट पॉपुलर शो इंडियन आइडल 12 के मंच पर बुलाया गया। यहां भी सहदेव ने अपनी कलाकारी के जलवे दिखाए और अपना बचपन का प्यार सॉन्ग गाकर पूरी टीम को अपने साथ नचाया। छत्तीसगढ़ के दूरस्थ नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के रहने वाले सहदेव का स्कूल में गाया हुआ गाना उनके एक शिक्षक ने रिकॉर्ड किया था और अब 2 साल बाद जब यह वायरल हुआ तो सहदेव रातों-रात इंटरनेट का स्टार बन गया।
नक्सलवाद से जूझ रहे बस्तर क्षेत्र के एक आदिवासी बच्चे की इस कलाकारी ने पूरे देश को उसका फैन बना दिया है। सहदेव धीर दो उस इलाके का रहने वाला है जहां आमतौर पर बच्चे हिंदी भाषा जानते ही नहीं है। आदिवासी बोली भाषा में बात करने वाले बच्चे बेहद शर्मीले स्वभाव के होते हैं। इन्हीं के बीच सहदेव का इस तरह सृजनशील होना और हिंदी के गाने बनाना अपने आप में लोगों को चकित करता है।
सहदेव के इस फन से प्रभावित होकर फेमस बॉलीवुड सिंगर बादशाह ने उसे अपने साथ एक सॉन्ग की रिकॉर्डिंग के लिए भी बुलाया था। सहदेव अभी- अभी बादशाह से मिलकर आया है और बादशाह से गाने का अंदाज भी सीख कर आया है। इसी अंदाज को फॉलो करते हुए एक प्रोफेशनल रेपर की तरह इंडियन आईडल के मंच पर सहदेव अपना सॉन्ग गाता हुआ नजर आया।
https://www.instagram.com/reel/CSLf3ORqBL1/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
इस एपिसोड के एक छोटे से हिस्से का वीडियो शो के होस्ट आदित्य नारायण ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। वीडियो में सहदेव के साथ जज अनु मलिक, सोनू कक्कड़, मोहमम्द दानिश, अरुणिता कांजीलाल, निहार ताउरो, षणमुख प्रिया, सायली सभी मंच पर उसकी धुन में थिरकते नजर आ रहे हैं और सहदेव अपनी पूरी मासूमियत के साथ अपने ही अंदाज में अपने गाने को गा रहा है।