Bachpan Ka Pyar: सहदेव और बादशाह की जुगलबंदी से तैयार हुआ यह नया सॉन्ग

#BachpanKaPyar : सोशल मीडिया के जरिए शुरू की अपनी गाने बचपन का प्यार से सुर्खियों में आए छत्तीसगढ़ सुकमा के रहने वाले बालक सहदेव के साथ बादशाह ने अपना नया वीडियो सॉन्ग तैयार कर लिया है। बचपन का प्यार (Bachpan Ka Pyar) वीडियो सॉन्ग अब अपने परिष्कृत रूप में आ चुका है और इसे बड़ी संख्या में लोग देख और पसंद कर रहे हैं। इस सॉन्ग के साथ गांव का भोला- भला बच्चा सहदेव अब सेलिब्रिटी बन गया है और उसका अंदाज भी काफी बदला हुआ नजर आ रहा है।

पिछले दिनों सहदेव इंडियन आईडल 12 के मंच पर भी नजर आया था और अपने गाने पर जमकर थिरका और साथ में पूरी टीम को नाचने पर मजबूर कर दिया था। सहदेव कोई प्रशिक्षित गायक नहीं है और ना ही उसकी आवाज में कोई खास जादू है, लेकिन उसने जिस अंदाज भर मासूमियत के साथ इस गाने को गाया था वह लोगों के दिल को छू गया और बहुत से लोगों को यह काफी फनी भी लगा।

सोशल मीडिया पर सहदेव का वीडियो वायरल होने के बाद फेमस बॉलीवुड सिंगर बादशाह का ध्यान उसकी तरफ गया था। बादशाह ने सहदेव से वीडियो कॉल पर बात की थी और उसे चंडीगढ़ आने के लिए आमंत्रित किया था, ताकि उसके साथ अपना म्यूजिक वीडियो शूट कर सकें। मूल गाने से अलग बादशाह ने जिस गाने को कंपोज किया है उसमें बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे… वाली लाइन के साथ बहुत कुछ नया है, लेकिन गाने का अंदाज पूरा सहदेव वाला ही है। बाहर हाल बिना किसी स्ट्रगल और कोई नैसर्गिक प्रतिभा के ना होते हुए भी सहदेव रातों- रात स्टार बना और अब उसे एक सेलिब्रिटी की तरह लोगों के बीच माहौल मिल रहा है। हाल ही में सदैव को एक महंगी इलेक्ट्रॉनिक कार गिफ्ट में मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *