Allu Arjun: एयरपोर्ट पर सुपरस्टार की धमाकेदार एंट्री, देखिए Short Video▶️

Allu Arjun: एयरपोर्ट पर सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की धमाकेदार एंट्री का यह छोटा सा वीडियो यूट्यूब पर जमकर वायरल हो रहा है। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इस वीडियो में बेहद आकर्षक नजर आ रहे हैं। उनका स्टाइल देखने लायक है।

बता दें कि अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म पुष्पा की तैयारियों में व्यस्त हैं। उनकी इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। खबर है कि यह फिल्म इस वर्ष क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली है। तेलुगु तमिल के अलावा या फिल्म हिंदी में वीडियो की जाएगी। फिल्म को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है। वैसे भी अल्लू अर्जुन की फिल्मों की लोग लंबे समय से प्रतीक्षा करते हैं।

सूत्रों के मुताबिक अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा और आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा एक ही तिथि को रिलीज होने वाली है। इस तरह इस साल क्रिसमस के मौके पर अल्लू अर्जुन और आमिर खान का बॉक्स ऑफिस पर टकराव होगा।

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें📲

ALLU ARJUN

जन्म8 अप्रैल 1983 (आयु 38)
चेन्नईतमिलनाडुभारत
आवासहैदराबादतेलंगानाभारत
राष्ट्रीयताभारतीय
जातीयतातेलुगु
व्यवसायफिल्म अभिनेता, फिल्म निर्माता, पार्श्व गायक, नर्तकी
सक्रिय वर्ष2001 – वर्तमान
जीवनसाथीस्नेहा रेड्डी (2011-वर्तमान)
बच्चे2
माता-पिताअल्लू अरविंद
अल्लू निर्मला
पॉकेट टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें📲
अल्लू अर्जुन सॉन्ग प्ले लिस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *