Factory. फैजल खान: “किशन और शंकर दोनों बहुत अच्छे दोस्त है,दोनों रूपा की उसके परिवार की मौत का बदला लेने में मदद करने का फैसला करते हैं, लेकिन इस दौरान, उनकी दोस्ती की परीक्षा होती है।”
https://www.instagram.com/p/CTbeskmIReF/?utm_source=ig_web_copy_link
साल 2000 में आमिर खान और उनके भाई फैजल खान एक साथ फिल्म के परदे पर नजर आए थे। इस फिल्म में ट्विंकल खन्ना भी उसके उनके साथ थीं। धर्मेश दर्शन द्वारा निर्देशित फिल्म मेला उस तरह का प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर नहीं कर पाई जिसकी उससे उम्मीद लगाई जा रही थी। इस फिल्म का काफी दारोमदार फैजल खान पर टिका था।

हालांकि फैजल खान इस फिल्म के जरिए लोगों से इंट्रोड्यूस हुए थे और उन्हें अच्छा रिस्पांस भी मिला था, लेकिन इसके आगे फैजल खान का फिल्मी सफर ज्यादा चल नहीं सका। फैजल खान बॉलीवुड से गायब हो गए थे। अब करीब 21 साल बाद उनकी वापसी हुई है फिल्म फैक्ट्री के साथ।
इस बीच काफी कंट्रोवर्शियल बातें भी सुनने मिलीं आमिर खान के बारे में जो फैजल ने मीडिया के सामने बताएं। उन्होंने बताया कि कैसे उनका कैरियर अचानक ब्रेक हो गया। आमिर भाई आमिर द्वारा किए गए व्यवहार से आहट फैजल ने फिल्मी दुनिया से किनारा कर लिया था, लेकिन अब एक बार फिर वह अपनी नई फिल्म के साथ लोगों के सामने हैं।