Recreated Song: साल 1991 में आमिर खान और आयशा जुल्का की सुपरहिट फिल्म जो जीता वही सिकंदर आई थी। इस फिल्म का गाना पहला नशा उस दौर से आज तक कॉलेज और स्कूल गोइंग यंगस्टर्स के लिए एवरग्रीन फेवरेट सॉन्ग रहा है। इनका मूल गाना उदित नारायण और साधना सरगम ने गाया था।
अब 30 साल बाद सारेगामा म्यूजिक में सिंगर रश्मि पोद्दार और राज बरमन की आवाज में इस गाने को रीक्रिएट किया है। आप भी सुनिए यह प्यारा सा सॉन्ग।