Dehati Disco: कोरियोग्राफर और फिल्म अभिनेता गणेश आचार्य फिल्मों में डांस के अनूठे जादू के लिए जाने जाते हैं। बॉलीवुड सिनेमा में डांस के डिफरेंट स्टाइल और ट्रेंड को जनरेट करने वाले गणेश आचार्य ने कुछ अच्छी डांस आधारित फिल्में भी बनाई हैं। अब गणेश अपनी नई फिल्म देहाती डिस्को लेकर आ रहे हैं। मनोज शर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्म डांस के जुनून को दिखाती है। फिल्म का एक ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया।
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने गणेश आचार्य की फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उन्हें इस फिल्म की सफलता के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दीं। इस फिल्म की कहानी गणेश आचार्य ने लिखी है। फिल्म में गणेश अभिनय करते हुए भी नजर आएंगे। गणेश के साथ ही फिल्म में रेमो डिसूजा, रवि किशन, मनोज जोशी, सुनील पाल और राजेश शर्मा प्रमुख भूमिकाओं में होंगे।