777 Charlie: एक पपी और उसके मास्टर साथ में एक बच्चे की कहानी, ‘777 चार्ली’ आने वाली फिल्म का यह स्टोरी प्लॉट है। अलग-अलग भाषाओं में बन रही इस फिल्म का एक सॉन्ग इन दिनों काफी चर्चा में है। Torture Song अपनी रिलीजिंग के बाद से ही धूम मचा रहा है। इस सॉन्ग के बाद अब इसका मेकिंग वीडियो यूट्यूब पर जारी हुआ है।
यह फिल्म बेहद खास होने वाली है, क्योंकि इंसानी नजरिए से अलग एक बेजुबान नन्हे से पपी की जिंदगी में यह आपको लेकर जाएगी। खास तौर पर पेट लवर के लिए यह फिल्म बहुत ही अनूठी होगी दिल को छूने वाली कहानी के साथ एडवेंचर कॉमेडी का तड़का इस फिल्म में लोगों को देखने मिलेगा। लंबे समय से यह फिल्म निर्माणाधीन थी और अब बनकर तैयार हो गई है।
किरणराज द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रक्षित शेट्टी, संगीता श्रृंगेरी और राज बी शेट्टी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म परमवाह स्टूडियो के बैनर तले रक्षित शेट्टी और जीएस गुप्ता द्वारा बनाई गई है। फिल्म को हिंदी, मलयालम, तमिल और तेलुगु भाषाओं में भी डब और रिलीज किया जाएगा।

डॉग ट्रेनर बीसी प्रमोद ने फिल्म में चार्ली की भूमिका निभाने के लिए तीन लैब्राडोर रिट्रीवर्स को प्रशिक्षित किया।
फिल्म का एक हिंदी प्रोमो यूट्यूब पर जारी हुआ है। इसमें टाइटल किरदार चार्ली यानी एक नन्हे से पपी की प्यारी- प्यारी और दिल को छूने वाली हरकतें दिख रही है। यह प्रोमो वाकई दिल को छू लेता है। एक मासूम से पपी की मासूमियत बहुत लुभावनी लगती है। कुल 2:15 मिनट का यह प्रोमो वीडियो फिल्म के प्रति जिज्ञासा पैदा करने के लिए काफी है। इस प्रोमो को ही देखकर समझ में आता है कि फिल्म की कहानी कितनी दिलचस्प होने वाली है। इसमें लोगों को नेचुरल कॉमेडी मिलेगी, एडवेंचर और ट्विस्ट भी मिलेगा। अभी फिल्म को सिनेमाघर घरों में रिलीजिंग का इंतजार है।