CID Full Episode: आखिर क्यों पूरी सीआईडी टीम को भेष बदलना पड़ा। कोई बस में कंडक्टररी करता दिख रहा है तो कोई रेलवे स्टेशन पर फल बेचता नजर आ रहा है। सीआईडी का हर एपिसोड अपने साथ जबरदस्त सीरियल रोमांस और सस्पेंस लेकर आता है। इस एपिसोड में तो जोरदार एक्शन भी है।
साल 1998 में में सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर इस शो का प्रसारण शुरू हुआ था और अब तक 16 सौ से ज्यादा एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं। इंडियन क्राईम थ्रिलर ड्रामा जानर में यह शो लोगों का मोस्ट फेवरेट शुभ है और पूरी दुनिया में दर्शक इसे देखते हैं। लीजेंड एक्टर शिवाजी साटम के साथ आदित्य श्रीवास्तव दयानंद शेट्टी दिनेश फड़नीस और नरेंद्र गुप्ता जैसे अभिनेता इस टीवी सीरियल की जान है। एसीपी प्रद्युमन इंस्पेक्टर दया और इंस्पेक्टर अभिजीत के किरदार लोगों के दिलों में राज करते हैं।
बहरहाल जिस एपिसोड कि हम बात कर रहे हैं उसकी शुरुआत ही सस्पेंस के साथ होती है और कहानी जैसे जैसे आगे बढ़ती जाती है सस्पेंस और गहराता जाता है। 1 घंटे का शो आपको पूरी तरह से बांधकर रखेगा और क्लाइमेक्स का एक्शन सीन तो लाजवाब है। तो पूरा एपिसोड देखिए और जानिए कि आखिर सीआईडी की पूरी टीम भेष बदलकर किस राज का पर्दाफाश करने में जुटी है। CID के इस एपिसोड को यूट्यूब पर अब तक 19 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

