Shark Tank India: स्टार्टअप को मौका दे रहे इन्वेस्टर खास है सोनी TV का यह शो

Shark Tank India: भारत में नए स्टार्टअप को मौका देने और उन्हें इकोनॉमिकल सपोर्ट करने के लिए इन्वेस्टर्स अब एक खास रियलिटी टीवी शो के माध्यम से सामने आ रहे हैं। शर्क टैंक टैंक इंडिया शो के मंच पर एक शानदार बिजनेस का सपना लिए आने वाले कंटेस्टेंट के अंदर के हुनर को समझकर इन्वेस्टर्स उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं। सोनी टीवी पर शुरू हुए शार्क टैंक इंडियाको रोडीज़ फेम रणविजय होस्ट कर रहे हैं। इस शो को होस्ट करने की वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि इसका फॉर्मेट उन्हें बड़ा दिलचस्प लगा।



Sony TV पर अब तक इस शो के 15 एपिसोड का प्रसारण हो चुका है। रियलिटी शो के पहले ही एपिसोड में शामिल हुए शार्क्स यानी बिज़नेस टाइकून्स द्वारा दो बिजनेस में 1 करोड़ की इन्वेस्टमेंट की गई। इनके अलावा दूसरे एपिसोड में मोमो मामी के नाम से जानी जाने वाली 43 साल की एंटरप्रेन्योर अदिति मदन के बिजनेस में दिलचस्पी दिखाते हुए उनके आइडिया में अमन गुप्ता, विनीता सिंह और अशनीर कौर ने 75 लाख रुपए का निवेश किया। इस इन्वेस्टमेंट के लिए उन्हें 16 प्रतिशत का प्रॉफिट अदिति मदन के जरिए दिया जाएगा। इसके अलावा रिया खट्टर को भी 25 लाख रुपए 30 प्रतिशत प्रॉफिट शेयरिंग की शर्त पर दिए गए।

इस शो के माध्यम से इस तरह की शर्तों के आधार पर इन्वेस्टर उद्यमियों को अपना बिजनेस आगे बढ़ाने में मदद कर रहे हैं। फिलहाल भारत में नए बिजनेस को लेकर क्रांतिकारी बदलाव नजर आ रहा है। स्टार्ट-अप बिजनेस को बढ़ावा देते हुए, शार्क टैंक इंडिया भारत के नवोदित उम्मीदवारों को अपने बिजनेस के सपनों को वास्तविकता में बदलने के लिए एक शानदार मंच प्रदान कर रहा है। आइए एक नजर डालते हैं उन कारणों के ऊपर जिनकी वजह से पहले दिन इस शो को युवाओं की तरफ से हरी झंडी मिल गई है।

नए व्यवसायिकों के लिए मुफ्त का क्रैश कोर्स
शार्क टैंक भारतीय दर्शकों के लिए एक मनोरंजक तथा शैक्षिक अनुभव है। यह शो बिजनेस की दुनिया में एक आदर्श क्रैश कोर्स होगा, क्योंकि आपको इस शो के जरिए बिजनेस में निवेश, उनके लिए पिचिंग और यहां तक कि उत्पाद विकास के आंतरिक कामकाज को समझने का अवसर मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *