Republic de special: बॉलीवुड ला रहा है ‘मेरी शान तिरंगा’ – रिपब्लिक डे स्पेशल मूवी फेस्टिवल

Republic de special: जहां हम रिपब्लिक डे सेलिब्रेट करने के लिए तैयार हैं, वहीं ज़ी बॉलीवुड देशभक्ति की भावना से सराबोर दिन भर का एक मूवी फेस्टिवल ‘मेरी शान तिरंगा’ लेकर आ रहा है। मन में 101% शुद्ध देशभक्ति का जज़्बा जगाते हुए देखिए लक्ष्य, क्रांति, कर्मा, इंडियन और तिरंगा जैसी फिल्में। तो इस 26 जनवरी को सुबह 6:30 बजे से रात 9 बजे तक ज़ी बॉलीवुड पर इन सभी सुपरहिट फिल्मों के साथ इस दिन को खास बना लीजिए।

26 जनवरी को सुबह 6.30 बजे बॉलीवुड की सबसे ज्यादा सराही गई वॉर फिल्म लक्ष्य के साथ कारगिल युद्ध के मैदान में लौट आइए। इस फिल्म में लेजेंड अमिताभ बच्चन के साथ देश के दिल की धड़कन रितिक रोशन और प्रीति जिंटा के अलावा ओमपुरी, बोमन ईरानी और रणवीर शौरी ने भी प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं। यह फिल्म एक युवक की कहानी है, जो ना चाहते हुए भी भारतीय सेना में शामिल होता है और अपने प्रशिक्षण के दौरान उसे अपनी जिंदगी का लक्ष्य मिलता है, जो कि देश की सेवा होती है। इसके बाद सुबह 10:20 बजे देखिए शुद्ध स्वतंत्रता संग्राम फिल्म क्रांति, जिसमें लेजेंडरी दिलीप कुमार, मनोज कुमार, शशि कपूर और हेमा मालिनी ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं।

दोपहर 2:15 बजे देखिए क्लासिक फिल्म कर्मा, जिसमें दिलीप कुमार, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर प्रमुख भूमिकाओं में हैं। शानदार कलाकारों और मशहूर गानों के साथ यह फिल्म एक जेलर दादा ठाकुर की कहानी बताती है, जो तीन दोषी अपराधियों के साथ मिलकर डॉ डैंग से बदला लेने की योजना बनाता है, जिसने उनके परिवार की हत्या कर दी थी।

“मेरे लिए मां और मुल्क एक है।” इस एक कथन के साथ देशभक्ति के जज़्बे को आगे बढ़ाते हुए शाम 5:45 बजे फिल्म इंडियन दिखाई जाएगी, जिसमें सनी देओल और शिल्पा शेट्टी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इसके बाद इस दिन का एक शानदार समापन करते हुए रात 9 बजे यादगार एक्शन ड्रामा फिल्म तिरंगा दिखाई जाएगी, जिसमें उम्दा अभिनेता राज कुमार और नाना पाटेकर की बेमिसाल अदाकारी देखने को मिलेगी।

तो आप भी देखना ना भूलें ‘मेरी शान तिरंगा’ मूवी फेस्टिवल 26 जनवरी को सुबह 6:30 बजे से रात 9 बजे तक, 101% शुद्ध बॉलीवुड चैनल ज़ी बॉलीवुड पर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *