latest song: तुमसे प्यार करके… जुबिन नौटियाल और तुलसी कुमार का लेटेस्ट सॉन्ग इन दिनों यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। 3 दिन पहले रिलीज हुए इस वीडियो सॉन्ग को अब तक यूट्यूब पर 20 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

टी सीरीज की प्रस्तुति तुमसे प्यार करके सॉन्ग वीडियो मोहब्बत के प्यारे से एहसास और फिर दिल टूटने की कहानी बयां करता है। गाने को जुबीन और तुलसी कुमार ने पूरी शिद्दत के साथ गाया है।
सॉन्ग वीडियो में गुरमीत चौधरी और इहाना ढिल्लोन की खूबसूरत जोड़ी नजर आ रही है। प्यारे से गाने के साथ साथ या खूबसूरत जोड़ी इस वीडियो सॉन्ग का खास आकर्षण है।