Jhund: अमिताभ बच्चन की अपकमिंग स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म “झुंड” को लेकर इन दिनों लोगों की उत्सुकता बनी हुई है। डायरेक्टर नागराज मंजुले ने इस फिल्म को निर्देशित किया है। फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, राज हिरेमठ, सविताराज हिरेमठ, मंजुले, गार्गी कुलकर्णी और मीनू अरोड़ा द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। ‘झुंड’ 4 मार्च, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है।

फिल्म का दूसरा गाना ‘लफड़ा झाला’ रिलीज हो चुका है। गाने की बीट्स कमाल की है। गाने में सभी कलाकार खुशी से जमकर डांस करते नजर आ रहें हैं। गाने की लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। म्यूजिक अतुल-अजय ने दिया है और गाने को अतुल ने अपनी शानदार आवाज दी है।
इस गाने के रिलीज होने की जानकारी अमिताभ ने सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने गाने का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “थोड़ी खुशियां बहुत सी मस्ती। मौज करते हैं फिरभी सस्ती, गाना जब हो पार्टी वाला, गाना बजेगा #लफड़ाझाला। सॉन्ग आउट नाउ।”
यह अपकमिंग फिल्म एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जो एनजीओ स्लम सॉकर के फाउंडर रहे विजय बरसे के जीवन पर आधारित है। फिल्म में अमिताभ बच्चन विजय बरसे का किरदार निभाते दिखाई देगें, जो सड़क पर रहने वाले कुछ बच्चों की फुटबॉल खेलने के लिए एक टीम बनाते हैं और उन्हें ट्रेनिंग देते हैं।
