1971 full movie: देखिए 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की कहानी

1971 full movie: अपनी रिलीज के 15 साल बाद मनोज बाजपेयी की फिल्म 1971 फिर चर्चा में है। रूस यूक्रेन युद्ध के हालात के बीच युद्ध आधारित फिल्में सर्च कर देख रहे लोगों ने इस यूट्यूब पर इसके व्यूज और बढ़ा दिए हैं। बता दें कि 1971 नाम की इस फिल्म को डायरेक्टर अमृत सागर ने निर्देशित किया था। लॉकडाउन के दौरान फिल्म के निर्देशक ने लोगों की मांग पर इसे अपने यूट्यूब अकाउंट पर अपलोड किया था। उसके बाद से अब यह फिल्म एक बार फिर यूट्यूब पर ट्रेंड कर रही है। आप भी यह फिल्म यहां देख सकते हैं।

इस फिल्म में मनोज बाजपेयी के अलावा मानव कौल, पीयूष मिश्रा, दीपक डोबरियाल और रवि किशन जैसे अभिनेता हैं। फिल्म में सभी कलाकारों की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है। यह फिल्म 2007 में रिलीज हुई थी। उस वक्त समीक्षकों ने बहुत सराहा था, लेकिन फिल्म कई वजह से दर्शकों के बीच नहीं पहुंच पाई थी। लॉकडाउन के वक्त अचानक निर्देशक अमृत सागर ने फिल्म को अपने यूट्यूब चैनल पर डाल दिया और देखते ही देखते फिल्म इस कदर वायरल हुई कि महज 15 दिन में डेढ़ करोड़ से ज्यादा लोगों ने फिल्म को देख डाला।

https://youtu.be/gp3otKG7o6g

निर्देशक अमृत सागर बताते हैं कि, ‘किसी शख्स ने मनोज बाजपेयी को ट्वीट किया था कि वो इस फिल्म को कैसे देख सकते हैं, क्योंकि फिल्म किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नहीं है। मनोज ने उस ट्वीट को मुझे टैग कर दिया। मुझे लगा कि लोग शायद फिल्म देखना चाहें तो मैंने यूट्यूब पर अपने चैनल पर इसे अपलोड कर दिया।’

फिल्म 1971 के युद्धबंदियों पर केंद्रित है। मनोज बाजपेयी 1971 को अपनी चुनिंदा बेहतरीन फिल्मों में एक मानते हैं। 2007 में फिल्म को बेस्ट फीचर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *