Bhool Bhulaiya 2 official trailer: 15 साल बाद वापस डराने आ रही है मंजूलिका, देखिए भूल भुलैया 2 की झलक

Bhool Bhulaiya 2 official trailer: भूल भुलैया 2 फिल्म साल 2022 में रिलीज होने वाली बहू प्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। ये एक कॉमेडी हॉरर फिल्म है, जिसे अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित और भूषण कुमार द्वारा निर्मित किया गया है। इस फिल्म के लीड रोल में बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन और लीड फीमेल स्टार कियारा आडवाणी नजर आने वाली है। हाल ही में फिल्म का नया ट्रेलर रिलीज हुआ है।

Bhool Bhulaiya 2 official trailer
Bhool Bhulaiya 2 official trailer screen shot YouTube

भूल भुलैया  फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म अंधविश्वास और भूत प्रेत के प्रति लोगों को जागरूक करती थी साथ ही यह दिल दमदार कॉमेडी से भरपूर थी। मंजूलिका का भूतिया किरदार अभी भी लोगों को डराता है। अब करीब 15 साल बाद फिर लोगों को डराने के लिए मंजुलिका वापिस आ रही है।

play video on YouTube

ये फिल्म प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित 2007 में आई बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की लीड रोल वाली फिल्म भूल भुलैया का सीक्वल है। फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म में अक्षय कुमार के ऑपोजिट विद्या बालन नजर आई थी। साथ ही फिल्म में अमीषा पटेल और परेश रावल और राजपाल यादव जैसे कलाकार भी थे। इस फिल्म से जुड़े पहले तीन पोस्टर 19 अगस्त 2019 को जारी किए गए थे। इस फिल्म की रिलीज डेट 20 मई 2022 बताई गई है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी के साथ-साथ तब्बु, परेश रावल और राजपाल यादव भी नजर आने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *