Crime Patrol: एक प्रेमी और प्रेमिका एक पब्लिक गार्डन में मुलाकात करने पहुंचते हैं। दोनों अभी मिले ही होते हैं कि अचानक इनका सामना एक भयावह दृश्य से होता है, जिसे देखकर उनकी रूह कांप जाती है।

किसी ने एक लड़की की हत्या कर लाश को इस गार्डन में छुपा रखा है, जिस पर दोनों की नजर पड़ती है।
क्राइम पेट्रोल की टीम को इस घटना की खबर मिलती है और फिर वहां टीम पहुंचती है। जांच के दौरान लाश मंजू नाम की एक लड़की की पाई जाती है, जो पिछले 3 माह से लापता है। आखिर मंजू लापता कैसे हुई और 3 महीने बाद उसकी लाश यहां कैसे आई। सस्पेंस से भरी यह कहानी देखिए।