777 Charlie Trailer: रिलीज हुआ फिल्म ‘777 चार्ली’ का नया ट्रेलर

777 Charlie Trailer: फिल्म ‘777 चार्ली’ का एक और नया ट्रेलर रिलीज हुआ है। इस ट्रेलर में फिल्म की मेकिंग के दौरान बिहाइंड द कैमरा सीन को दिखाया गया है। बर्फीले ग्लेशियर में फिल्माए गए इस सीन में रियल फीयर और एडवेंचर का एहसास दर्शकों को होगा।

फिल्म की कहानी एक बेहद खास विषय को लेकर गढ़ी गई है। इसमें इंसान और उसके पालतू डॉगी के बीच एक बेहद संवेदनशील और प्यारे से रिश्ते को दर्शाया गया है। इससे पहले फिल्म का टर्टल सॉन्ग रिलीज हुआ था जो काफी पसंद किया गया था। यह फिल्म 10 जून को वर्ल्ड वाइड रिलीज के लिए तैयार है।

यह फिल्म बेहद खास होने वाली है, क्योंकि इंसानी नजरिए से अलग एक बेजुबान नन्हे से पपी की जिंदगी में यह आपको लेकर जाएगी। खास तौर पर पेट लवर के लिए यह फिल्म बहुत ही अनूठी होगी दिल को छूने वाली कहानी के साथ एडवेंचर कॉमेडी का तड़का इस फिल्म में लोगों को देखने मिलेगा। लंबे समय से यह फिल्म निर्माणाधीन थी और अब रिलीज के लिए तैयार है।

किरणराज द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रक्षित शेट्टी, संगीता श्रृंगेरी और राज बी शेट्टी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म परमवाह स्टूडियो के बैनर तले रक्षित शेट्टी और जीएस गुप्ता द्वारा बनाई गई है। फिल्म को हिंदी, मलयालम, तमिल और तेलुगु भाषाओं में भी डब और रिलीज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *