Pal Bhar Thahar Jao by Anupama: यूट्यूब पर इन दिनों फिल्म तमाशा के पल भर ठहर जाओ… सॉन्ग का रीक्रिएट वर्जन लोगों को काफी पसंद आ रहा है। छत्तीसगढ़ की सिंगर अनुपमा मिश्रा ने इस प्यारे से गीत को अपनी आवाज में रीक्रिएट किया है। रीक्रिएटेड वर्जन के वीडियो में अनुपमा खुद यह गीत गाती नजर आ रही हैं।

साल 2015 में आई फिल्म तमाशा का का सॉन्ग, पल भर ठहर जाओ… बेहद मीठा और लुभावना है। इस गाने के बोल भी बड़े आकर्षक हैं। ए आर रहमान ने सॉन्ग के लिए जो म्यूजिक दिया है वह अपने आप में यूनिक है। इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित इस फिल्म का यह गाना इरशाद कामिल ने लिखा था। मूल गाने को अरिजीत सिंह और अलका याग्निक ने गाया था।
सिंगर अनुपमा ने छत्तीसगढ़ी फिल्मों के बहुत से लोकप्रिय गीतों में अपनी आवाज दी है। छत्तीसगढ़ी गानों में उनकी आवाज खूब पसंद की जाती है।