Gadar ‘ek Prem Katha’: पंजाब का रहने वाला तारा सिंह, विभाजन के दौरान सकीना से शादी करता है और वे सुखी जीवन व्यतीत करते हैं। पर उनकी खुशी कुछ ही समय रहती है जब सकीना के पिता उसे पाकिस्तान में रहने के लिए मजबूर कर अपने परिवार से अलग कर देते हैं। इसके बाद दूसरों का दौर शुरू होता है। ऐसा लगता है कि 2 देशों के बीच बनी दीवार इस रिश्ते को खत्म कर देगी, लेकिन तारा और सकीना का सच्चा प्यार और एक दूसरे को पाने की जिद कहानी का रुख मोड़ देती है।

यह एक ऐसी प्रेम कथा है जिसने आज से 21 साल पहले बॉलीवुड में दस्तक दी थी। सनी देओल और अमीषा पटेल की शानदार जोड़ी को लेकर बनिया फिल्म 15 जून 2001 को रिलीज हुई थी। फिल्म नई रिलीज होते हुए कामयाबी के झंडे गाड़ने शुरू कर दिए देखते-देखते सनी देओल के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म एक बन गई।
निर्देशक अनिल शर्मा पूरे दिल के साथ यह फिल्म बनाई थी। प्रेम कथा में संगीतकार उत्तम सिंह ने गीतों के जो रंग भरे बाकी लोगों के जेहन में आज तक बैठे हैं। अभिनेता सनी देओल और अमीशा पटेल के साथ फिल्म में अमरीश पुरी, लिलेट दुबे और बाल कलाकार उत्कर्ष शर्मा ने शानदार अभिनय पेश किया था। यह फिल्म यूट्यूब पर भी उपलब्ध है आप यहां यह पूरी फिल्म देख सकते हैं।