Apple Original: एक जमाना था जब किसी फिल्म की शूटिंग के लिए भारी-भरकम कैमरों की जरूरत होती थी। शूटिंग सेट पर बड़ी बड़ी क्रेन की मदद से कैमरों का संचालन किया जाता था, लेकिन डिजिटल तकनीक के दौर ने पूरी पिक्चर को ही बदल दिया है।

अब आईफोन की मदद से फिल्मों की शूटिंग हो रही है। प्रोफेशनल सिनेमा में भी अब आईफोन की दखल हो गई है। हाल ही में अभिनेता इशान खट्टर द्वारा अभिनीत एक पूरी फिल्म आईफोन 14 प्रो की मदद से शूट की गई है।
‘फुर्सत’ नाम की इस फिल्म में दिखाए गए दृश्य और तकनीकी रचनात्मकता आईफोन कैमरे के मदद से लाई गई है।
इस फिल्म को प्रसिद्ध निर्माता निर्देशक विशाल भारद्वाज ने बनाया है। आप भी इस शानदार फिल्म को देखिए और इसके दृश्यों का अनुभव कीजिए।
